Thursday, June 19, 2008

सोहणी सिटी

सोहणी सिटी चंडीगढ़ में प्रशासन ने वीरवार को दो अच्छे कदम उठाए। पहला कदम तो यह कि व्यापारियों को बिल्डिंग लॉ में कई संशोधन कर व्यापारियों को राहत दी गई। दूसरा यह कि अब शहर में पीकर गाड़ी चलाने वालों को सीधे हवालात जाना होगा। यह दोनों ही काम बेहद जरूरी थे। समय के साथ ग्राहक बढ़ रहे हैं मगर जगह के बिस्तार की गुंजाइश नहीं। ऐसे में दुकानदारों को बेसमेंट बनाने की इजाजत देना सचमुच सही कदम है। इस तरह शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की संख्या भी दिनों-दिन बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन के इन प्रयासों से कुछ राहत मिलेगी ही।

No comments: