Tuesday, July 08, 2008

सोहणी सिटी की ऊंघती पुलिस

चंडीगढ़ पुलिस की लापरवाही की पोल रोज खुल रही है। चोर और झपटमार उससे ज्यादा तेज, मुस्तैद, होशियार और नियमित नजर आ रहे हैं। वे रोज किसी न किसी वारदात को अंजाम दे ही देते हैं। चेन स्नैचर्स तो महीनों से बेखौफ अपने काम में जुटे हैं। महिलाओं के बीच इनका आतंक कायम है। उन्होंने या तो चेन पहननी ही छोड़ दी है या अपने जोखिम पर यह शौक पूरा करती हैं। वारदात की लगातार शिकायतें मिलने से लगता है पुलिस अधिकारी भी इनके आदी हो गए हैं। उनके रवैये से तो कम से कम यही लगता है। नशा और अपराध जिस तरह से शहर में फलफूल रहे हैं, हो सकता है उसे पुलिस प्रशासन किसी आंकड़ेबाजी से ढक ले, मगर जनता का क्या? उसे तो यह सब भोगना पड़ रहा है। इस पुलिस की नींद कब टूटेगी, पब्लिक को इसका इंतजार रहेगा।

1 comment:

ASHOK BAJAJ said...

आपको टिप्पणी के लिए धन्यवाद .

पोला त्योहार की बधाई .